अकोला – शहर यातायात पुलिस एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी इनके संयुक्त तत्वाधान मे शहर के ऑटो रिक्शा चालकों की रैपिड एंटीजन जांच की गई। महानगरपालिका के घुमंतू स्वँब संकलन केंद्र द्वारा स्वराज्य भवन परिसर में यह उपक्रम चलाया गया। इस उपक्रम में 324 जांच की गई उसमें 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी गई है। इस उपक्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने भेट देकर निरीक्षण किया। इस वक्त निवासी उप जिलाधिकारी संजय खडसे, विभागीय अधिकारी डॉक्टर निलेश अपार, पुलिस निरीक्षक यातायात गजानन शेलके, मोटर यातायात निरीक्षक अमोल खेड़कर, दत्तात्रेय कदम तथा पंकज वानखड़े एवं मोहम्मद अतहर तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।