Home जळगाव सय्यद सर को आदर्श शिक्षक पुरस्कार से नवाज़ा गया

सय्यद सर को आदर्श शिक्षक पुरस्कार से नवाज़ा गया

288

जलगांव: (एजाज़ गुलाब शाह )राष्ट्र सेवा दल , शिक्षक भारती , लोकसंघर्ष मोर्चा , छात्र भारती* इन की झेरे एहतेमाम जलगाव जीला के बहतरीन 56 टीचर को आदर्श शिक्षक खिताब से नवाज़ा गया यह तकरीब जलगाव कांताई हाँल में अज़मोशान प्रोग्राम का ईनेकाद किया गया जीस में जलगाव जीला के बेहतरीन टीचर को आदर्श शिक्षक खिताब से सरफराज किया गया जीस में जलगाव प्रिप्राला में वाकय श्री भागीरथ केशरलाल सोमानी हाई स्कूल के सदर मदरीस ( हेड मास्टर) सैयद युनुस वजीर सर पिछले 32 साले से खिदमत अनजाम देरहे है इन की खिदमत को देखते हुवे आमदार कपिल पाटील, लोकसंघर्ष मोर्चा की सदर प्रतिभा पाटिल रीयासत के सदर सुभाष मोरे, आशोक बेलसरे अफसरान के हाथे से आदर्श शिक्षक खिताब और ट्राफी व गुल देकर 53 टीचर को नवाज़ा गया इस मौके पर श्री भागीरथ केशरलाल सोमानी हाई स्कूल मैजुरमेनट ज़ैमेदारान की जानिब से सदर मदरीस(हेड मास्टर) सैयद यूनिस सर को 32 साला ख़िदमत को देखते हुए स्कूल टीचर जूमेदारान की जानिब इतेकबालीया प्रोग्राम मूनेकीद कीया गाय इस मैके पर उन के एहले खाना अज़हर सैयद नाज़ीया सययद सुमेयया सैयद आरीफ शेख आसीफ शेख ने नेक दुवाए मुबारकबाद पेश की