Home जळगाव जिले के शिक्षाअधिकारी शिवाजी अकलाडे ने बोदवड़ का दौरा किया

जिले के शिक्षाअधिकारी शिवाजी अकलाडे ने बोदवड़ का दौरा किया

150

(संवाददाता लियाकत शाह)
बोदवड़ तहसील में जिले के शिक्षा अधिकारी शिवाजी अकलाडे साहेब ने गुरुवार को दोहपर में दौरा किया. इस अवसर पर अकलाडे बोदवाड़ पंचायत समिति के बीआरसी कार्यालय गए और विज्ञान साहित्य को देखा और काम का जायजा लिया और बीआरसी स्टाफ के सभी सदस्यो का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर जिले के शिक्षा अधिकारी शिवाजी अकलाडे साहेब का सत्कार किया गया साथ ही उनके साथ राहुल गायकवाड साहेब उनका भी सत्कार किया गया. कार्यक्रम में इस अवसर पर बोदवड़ समूह शिक्षा अधिकारी बी.एन. लहासे, एनगाव के केंद्र प्रमुख रविंद्र भालेराव, सुरवाडा, केंद्र प्रमुख प्रल्हाद घुले, केंद्र प्रमुख गोपाल पाटील बोदवड और बीआरसी के सभी स्टॉप सभी सदस्य उपस्थित थे.
फोटो कैप्शन: बोदवड़ मे जिले के शिक्षाअधिकारी शिवाजी अकलाडे साहेब का सत्कार करते हुवे समूह शिक्षा अधिकारी बी.एन. लहासे