Home विदर्भ अमरावती का इंटरनेट ठप, “लोग बेहाल”

अमरावती का इंटरनेट ठप, “लोग बेहाल”

291

कई जरुरी काम लटके

अमरावती ब्यूरो – मनिष गुडधे

शहर में तनावपूर्ण वातावरण के मद्देनजर अफवाहों का प्रवाह रोकने के लिए पुलिस प्रशासने इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. जिसके चलते लोगों के कई जरूरी काम .लटक गए है. कोई अपने मोबाइल को रिचार्ज नहीं करा पा रहा है तो नेटबैंकिंग न कर पाने से भी लोग परेशान हैं. शहर की मोबाइल इंटरनेट सेवा शनिवार की शाम करीब 8 बजे से पहले ही बंद कर दी गई. यह सेवा सोमवार 15 नवंबर को भी ठप रहने की संभावना है. पुलिस ने शनिवार की सुबह की अगले तीन दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद रखने की घोषणा की थी.

इमेर्जेंसी सेवाओं में दिक्कतें
विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी यंत्रणा में कार्यरत इमेर्जेंसी व चौबिस घंटे सेवा देनेवालों को भी बंद इंटरनेट का खामियाजा भुगतना पडा. जो लोग दफ्तर में काम कर रहे है, उन्हे खासी दिक्कत नहीं है. लेकिन जो फिल्ड पर है, उन्हे परेशानी का सामना करना पड रहा है. वर्तमान काल में इमेल व वाट्सअप के जरीए सूचना के आदान प्रदान के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भेजने समेत कई अन्य आफिशियल काम निपटाए जाते है. लेकिन इंटरनेट सेवा नहीं होने से अनेक बाधाएं निर्माण हुई.

आनलाइन पेमेंट प्रभावित
आनलाइन पेमेंट तथा क्यूआर कोड स्कैनिंग से पेमेंट चलन की आदत के कारण अनेक समस्याएं नागरिकों को हुई. पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोअर और अन्य दूकानों पर कैश नहीं रखनेवालों को भागदौड करनी पडी.

बेचैन रहे युवा
सोशल मीडिया का आदी हो चुका युवा वर्ग नेट बंद होने से बेचैन हो गया. फेसबुक, वाट्सप, इंट्राग्राम आदि सोशल नेटवर्किंग साइट का प्रयोग नहीं कर सकें. इस वजह से देश-दुनिया से अलिप्त होने का अहसास उन्हे हुआ.

फोन पर बातचीत का सिलसिला
सोशल मीडिया पूरी तरह से ठप हो जाने के चलते लोगों ने एक दूसरे से मोबाइल पर फोन कर एक दूसरे की जानकारी ली. प्रत्येक क्षेत्र में दिनभर चली अफवाहों के कारण तनावपूर्ण वातावरण रहा, लेकिन कोई अनुचित घटना नहीं हुई.