Home जळगाव नाबालिग लड़की को लेजाकर पांच-छह लोगों का सामूहिक अत्याचार

नाबालिग लड़की को लेजाकर पांच-छह लोगों का सामूहिक अत्याचार

159

पाचोरा : (एजाज़ गुलाब शाह)
नाबालिग बच्ची पर अत्याचार की घटना से पाचोरा सहम गया है. तालुका की एक 14 वर्षीय लड़की का अपहरण कर पांच से छह लोगों ने बलात्कार किया है
पाचोरा तालुका के एक गांव में एक 14 वर्षीय लड़की अपने परिवार के साथ थी जब वह शुक्रवार रात 9 बजे गली मे ही एक सहेली से बात कर रही थी इसके बाद नाबालिग लड़की गायब हो गई देर रात तक बच्ची घर नहीं आई तो घर वालो ने इधर-उधर तलाश किया गांव के 20 से 25 लोगों ने दोपहिया वाहन निकालकर गांव के आसपास के खेतों मे भी देखा.
मगर मामला ये हुवा के 5 से 6 अज्ञात लोगों ने 14 साल की बच्ची को उठा ले गए और सामूहिक रूप से नाबालिग़ लड़की को प्रताड़ित किया. घटना का पता तब चला जब नाबालिग लड़की घर आई .जिससे इलाके में हड़कंप मच गया
इस बीच पीड़ित लड़की को इलाज के लिए पाचोरा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ख़बर मिलने तक घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी खबर के मुताबिक पीड़ित लड़की से पूछताछ की जा रही है.