Home जळगाव डॉ.शाहीन काज़ी उर्दू गर्ल्स जूनियर कॉलेज का परीक्षा रिज़ल्ट उच्च माध्यमिक विद्यालयों...

डॉ.शाहीन काज़ी उर्दू गर्ल्स जूनियर कॉलेज का परीक्षा रिज़ल्ट उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे 100 फ़ीसद रहा

579

जलगाँव:(एजाज़ गुलाब शाह)
अंजुमने खिदमत ए ख़ल्क़ संचलित शाहीन काज़ी उर्दू गर्ल्स जूनियर कॉलेज का मार्च 2022 का रिज़ल्ट सौ फीसद रहा . रोज़मीन परवीन शेख इरफान ने 83.33 फीसद लेकर पहला नम्बर लाया. तस्नीम शेख़ अब्दुल अहद 83.17 फ़ीसद लेकर दूसरा नम्बर हासिल किया. नाज़िया अफ़रोज़ खान ने 75.17 फ़ीसद लेकर तीसरा नम्बर लाया. सोसायटी के अध्यक्ष अमानुल्लाह शाह, पदाधिकारियों और सोसायटी के सदस्यों के साथ-साथ प्रिंसिपल अकील खान सर और सभी शिक्षकों ने कामयाब छात्रो को मुबारकबाद दी.