Home उत्तर महाराष्ट्र इंटर डिस्ट्रिक्ट्स वाहन चालकों का बड़ा सिरदर्द

इंटर डिस्ट्रिक्ट्स वाहन चालकों का बड़ा सिरदर्द

224

 

ट्रैफिक पुलिस कर्मी का गाड़ी रोको और वसूली करो आभियान जोरों पर

धुलिया:(शाह एजाज़ गुलाब)

वैसे तो ट्रैफिक पुलिस की तैनात यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए की जाती है लेकिन धुलिया शहर में एक विशिष्ट पुलिसकर्मी बाहर के जिलों से आने वाली गाड़ियो से अवैध वसूली कर रहा है जिसकी वीडियो खूब वायरल हुई है इस पुलिस कर्मी का फोकस तो महज़ वसूली पर ही होता है आलम यह है कि दूसरे डिस्ट्रिक्ट्स से कोई भी गाड़ी धुलिया शहर में दाखिल होजाए उसे ट्रैफिक कर्मी ‘नींबू’ की तरह निचोड़ने में जुट जाता हैं चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी प्वाइंट्स से होते हुए भी ट्रैफिक को राम भरोसे छोड़कर नो एंट्री में गए वहान के पीछे दौड़ गया और कमलाबाई चौराहे पर एक मानसिक रोगी के द्वारा ट्रैफिक नियंत्रण करने के फोटो भी वायरल हुए हैं
ऐसा नहीं कि सिटी के ऑउटर एरिया में धड़ल्ले से चल रही अवैध वसूली की खबर आला पुलिस अधिकारियों को नहीं पुलिस अधीक्षक प्रविनकुमार पाटील ने तो चार बार कड़ी चेतावनी भी दी पर मोटी कमाई का नशा इस कदर ट्रैफिक कर्मि के सर चढ़कर बोल रहा है कि चेतावनी का रत्तीभर भी असर नहीं जानकार बताते हैं कि अवैध वसूली के इस धंधे का टर्न ओवर हजारों रुपये महीने का है यही नहीं इस मलाई की चिकनाई ‘ऊपर’ तक जाती है’ शायद यही वजह है कि जिम्मेदार भी कार्रवाई से पहले ही इस चिकनाई में फिसल जाते हैं
शहर ट्रैफिक पुलिस में एक कर्मी है जो नियुक्त स्थान पर ड्यूटी ना करते हुए शहर में अलग अलग स्थानो पर बाइक से ड्यूटी कर रहा है अंतर राज्य और अंतर डिस्ट्रिक वाहनों से वसूली कर रहा है
स्थानीक नागरिकों ने इस पुलिस कर्मी की अवैध वसूली की और वाहन चालको से बदतमीजी के साथ मारपीट की विडियो वायरल हुई है चालीसगांव चौफूली आगरा मुंबई महामार्ग पर एक वाहन चालक के कागजों की जांच के बाद कोई नुक्स नहीं मिला तो वाहन चालक ने एंट्री के नाम पर पैसे देने से इनकार कर दिया जिससे नाराज होकर इस पुलिसकर्मी ने भरी सड़क पर दिनदहाड़े वाहन चालक का गिरेबान पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया.
इस विवादित पुलिसकर्मी की पड़ताल की गई तो पता लगा कि 20 सालों में इसने धूलिया शहर से जिले के विभिन्न 20 थानो में नौकरी की है सूत्रों ने बताया है कि 6 महीने से अधिक समय यह कर्मी किसी थाने में नहीं टिक पाता है
स्टिंग ऑपरेशन में भेजे गए फोटो वीडियो में यह पुलिसकर्मी अपने शिकार से क्लीनर साइड से गाड़ी में पूरा चेहरा खिड़की से डालकर बात करता है वही जुर्माना और चालान की कीमत बढ़ा चढ़ा के बताकर वाहन चालक से वसुली करता है इस तरह का आरोप भी लोगों ने लगाया है
यातायात पुलिस में शामिल होने के लिए नियमों की बात माने तो उसमें विवादित व्यक्तियों को शामिल नहीं किया जाता इनका कार्यकाल सेवा सराहनीय उल्लेखनीय कर्मियो को नगर यातायात में स्थान दिया जाता है किंतु इस व्यक्ति को किसी विशिष्ट आशीर्वाद से नियुक्त करने की जानकारी सामने आई है और वह बोलता है कि मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता क्योंकि इस मलाई में सभी हिस्सेदार हैं पुलिस अधीक्षक से इस मामले की गहन जांच पड़ताल कर संबंधित व्यक्ति को निलंबित कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कर इस पुलिसकर्मी को मुख्यालय में तैनात करने की मांग की है।