23 दिसम्बर को प्रसव के बाद हुई थी मौत
भुसावल:(शाह एजाज़ गुलाब)
वेहारा गुजरात मे ससुराल से पहली डिलेवरी के लिए विवाहिता अपने मैके महाराष्ट्र के भुसावल शहर मे आई हुई थी नगरपालिका के अस्पताल मे प्रसव के वक़्त कोई ज़िम्मेदार डॉक्टर वहां नही थे परिचारिका ने ही नॉर्मल डिलेवरी की और लड़का सहीसलामत है बाद में अचानक विवाहिता को रक्तस्तराव ज़्यादा होने लगा तो परिचारिकाओं ने जलगांव शासकीय वैददकीय महाविद्यालय मे एम्बुलेंस से भिजवाया मगर पहोचने से पहले ही विवाहिता सायमा असलम शाह उम्र 24 की मृत्यु हो चुकी थी और पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया
इसके कुछ दिनों बाद सायमा के पिता अक़ील क़दीर शाह ने नासिक स्वास्थ सेवा उपनिर्देशक और भुसावल शहर पोलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई के नगरपालिका अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टर की लापरवाही से ही मौत हुई है
जिला शल्य चिकित्सक के आदेश पर ग्रामीन अस्पताल के अधीक्षक डॉ.मयूर चौधरी ने गुरुवार को डॉ. कीर्ति फलटनकर व कर्मचारियों की डेढ़ घण्टा पूछताछ करने के बाद रिपोर्ट वरिष्ठ को भेजी जायगी कहा
घर वालो का कहना है कि हमारी बेटी को किसी तरह की कोई तकलीफ़ नही थी वो नॉर्मल स्थिती में थी अगर ज़िम्मेदार डॉक्टर प्रसव के वक़्त वहा होते तो विवाहिता की जान बच सकती थी उसे इंसाफ़ मिलना चाहिए