रायपुर – कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा के विरुद्ध दर्ज मामले को लेकर पत्रकार उद्वेलित हैं। बिलासपुर में पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। इसी तरह एक ठेकेदार द्वारा एक संपादक को प्रताड़ित किए जाने को लेकर भी पत्रकारों में आक्रोश है। पत्रकार डी एस गिल ने इन दोनों मामलों को पत्रकार उत्पीड़न की ताजा नजीर बताते हुए सरकार से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को संरक्षण और सुरक्षा देने की मांग की है। श्री गिल ने कहा है कि पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए संवेदनशीलता से तत्परता दिखाए जाने की अपेक्षाओं के बीच इस तरह पत्रकार उत्पीड़न के मामले निंदनीय हैं।