सोतेली माँ ने बच्ची को मार डाला सगी माँ का आरोप
अपराध दर्ज ,
अमीन शाह
अकोला , दि. ०८ :- जिल्हे के मूर्तिजापूर गाव मे आज एक सोतेली माँ ने की पिटाई की वजेह से एक चार वर्षीय मासुम बच्ची की मौत हो गई ऐसा आरोप मृतक बच्ची की सगी माँ ने किया है मगर इस मामले मे पोलीस ने अकस्मात मृत्यू का मामला दर्ज कर लिया है मामले की जाच जारी है ,
घटी इस घटना से क्षेत्र मे दुःख का माहोल है ,
इस मामले मे मिली जाणकारी के मुताबिक मूर्तिजापूर के भीम नगर निवासी अमोल वानखेडे ईनको दो पत्नीया है वो खेती मे काम करके अपना पेट पालते है आज वो अपने पहिले पत्नी के साथ खेत मे काम करणे के लिए जा रहे थे की उनकी चार वर्षीय मासुम बेटी आराध्या वानखेडे उनके साथ खेत मे चलने की जिद्द करणे लगी तभि वो उसे रोता हुवा छोड कर खेत मे चले गये घर पर दुसरी माँ थी उसने रो रही मासुम आराध्या की जमकर पिटाई कर दि इस पिटाई मे मासुम की मौत हो गई ऐसा आरोप मृतक आराध्या की माँ प्रणिता अमोल वानखेडे ने किया है इस मामले मे मूर्तिजापूर पोलीस ने अपराध दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दि है इस मामले की जांचं ठाणेदार दत्तात्रय आव्हाळे कर रहे है घटी इस घटना से लोगो मे दुःख का माहोल है ,