नऐ वर्ष मे सौदी अरेबिया हुकूमत का भारत वासीयो को बडा झटका…
चार महिनो मे 14 हजार की बढोतरी
अमीन शाह
नया साल शुरू होते ही सौदी अरेबीया हुकूमत ने उमरा करणे के लिए मक्का मदिना जाणे वाले जायरीन को मेडिकल इंशुरन्स अनिवार्य कर दिया है इस वजेह से अब भारत से उमरा करणे के लिये जाणे वालो को ज्यादा रुपयो का भुर्दंड चुकांना पडेगा ,
इस मामले मे मिली जाणकारी के मुताबिक जीन लोगो को उमरा करणे के लिये मक्का मदिना जाणा है उनको अब मेडिकल इन्शुरन्स करवाना पडेगा इसके लिए 189 सौदी रियाल ( 3685 . 5 ) का अतिरिक्त भूगतना करणा पडेगा सौदी अरेबिया पहोचने के बाद ये बिमा प्रेमीयम 30 दिनो के लिए लागू होंगा , भारत से उमरे के लिए जाणे वाले यात्रींयो को सौदी एअरपोर्ट पर उतरते ही इस बिमा पोलिसी का लाभ मिलना शूरु हो जायेंगा मिली जाणकारी के मुताबिक यदी यात्रींयो के साथ कोई दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा होती है तो पुरुषो के मुकाबले महिला यात्री को अधिक लाभ मिलेनगा महिला यात्री के परिजनो को देड लाख सौदी रियाल यानी भारतीय 28 लाख 50 हजार रुपये हरजाना मिलेगा तो पुरुष यात्री को एक लाख रियाल भारतीय 19 लाख रुपये हरजाना मिलेगा ,
चार महिनो मे भारी बढोतरी
पिछले चार महिनो मे विजा शुल्क , बिमा शुल्क,, और अन्य शुल्क मे सौदी हुकूमत ने भारी बढोतरी की है मिली जाणकारि के मुताबिक 14 हजार रुपये की बढोतरी की गई है हुवी बढोतरी से मक्का और मदिना जाणे वाले यात्रींयो को अतिरिक्त शुल्क लग्ने से काफी दिक्कतो का सामना करना पड सकता है , उमरा जाणे वाले यात्रींयो पर 1 जनवरी से नये नियम लागू हो चुके है !