यवतमाल :-सैय्यद जैनुलआबेदीन सर जो की रिटायर हेड मास्टर थे का अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से दिनांक 1/7/2021 को निधन हो गया।निधन के समय उनकी आयु 85 वर्ष की थी तथा वो मूल रूप से तलेगांव दशासर जिला अमरावती के निवासी थे तथा कुरहा जिला अमरावती से 1995 को रिटायर हुए थे।उनको पांच बेटे और एक बेटी है।हाल ही में उनके बड़े बेटे सैय्यद अनिसोदिन जो की स्थानीय अंजुमन उर्दू हाई स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे रिटायर हुए।अपने बड़े बेटे के रिटायरमेन्ट के एक दिन बाद ही अचानक सैय्यद जैनुलआबेद्दीन का देहांत हो गया।उन्हें स्थानित मुस्लिम कब्रस्तान में दफ़न किया गया।उनके इस अचानक निधन से शोक की लहर दौड़ गई है।