Home जळगाव कामगार युनियन के अध्यक्ष ने महाप्रबंधक जगदाले का स्वागत किया

कामगार युनियन के अध्यक्ष ने महाप्रबंधक जगदाले का स्वागत किया

344

संवाददाता लियाकत शाह

भुसावल तालुका के वरणगांव आयुध निर्माण फैक्ट्री में पी. बी जगदाले को नए महाप्रबंधक नियुक्त किए जाने पर शुक्रवार को कामगार युनियन के अध्यक्ष विशाल बालाशंकर द्वारा युनियन की ओर से स्वागत किया गया. इस अवसर पर नए महाप्रबंधक ने कामगार युनियन के अध्यक्ष विशाल बालाशंकर को आश्वाशन जताया की भविष्य में फैक्ट्री से जुड़ी सभी समस्या का समाधान करेगे और सभी वर्कर्स और फैक्ट्री यूनियंस को साथ लेकर काम करेगे. बता दे की पूर्व महाप्रबंधक एस. के राउत की आमुयनीशन्स इंडिया बोर्ड के डायरेक्टर पद पर निदेशक के रूप में नियुक्ति के कारण महाप्रबंधक का पद रिक्त हो गया था. जिसको हाल ही में पी. बी जगदाले को नए महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किए जाने सभी कर्मचारी खुश है. नए महाप्रबंधक पी. बी जगदाले के सभी ट्रेड यूनियनों के वर्कर्स के साथ अच्छे संबंध हैं और चूंकि उनके पास इससे पहले वरणगांव कारखाने में कई वर्षों का कार्य करने का अनुभव पास में है, इसलिए कहा जा रहा है कि वे इस जिम्मेदारी को आसानी से संभालने में सक्षम हैं. विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा उनका स्वागत किया जा रहा है. कामगार युनियन के अध्यक्ष विशाल बालाशंकर ने भी उनके ऑफिस में जाकर नए पद पर नियुक्ति के लिए उनको बधाई दी और गुलदस्ता पेश किया साथ ही हर तरह से सहयोग देने की बात कही है. पी. बी जगदाले की महाप्रबंधक पद पर चुने जाने पर सभी और से उनको बधाई के संदेश प्राप्त हो रहे है.
फोटो कैप्शन: भुसावल तालुका के वरणगांव आयुध निर्माण फैक्ट्री में नए महाप्रबंधक पी. बी जगदाले का स्वागत करते हुवे कामगार युनियन के अध्यक्ष विशाल बालाशंकर.