Home जळगाव भुसावल रेल मंडल में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया

भुसावल रेल मंडल में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया

410

(संवाददाता लियाकत शाह)

भुसावल शहर के रेल मंडल कार्यालय में रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस तथा राष्ट्रीय एकता दिवस उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में दिनांक 31 अक्टूबर को मंडल रेल प्रबंधक एस.एस. केडिया द्वारा सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई. इस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक एस.एस. केडिया, तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक नवीन पाटील विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. समारोह का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एन.डी. गांगुर्डे द्वारा किया गया. राष्ट्रीय एकता दिवस उपलक्ष्य में, एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए वर्दीधारी बलो द्वारा सुबह मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने मार्च पास का आयोजन किया गया था. जिसमे सभी अधिकारी, कर्मचारी, आरपीएफदल, भारत स्काउट तथा गाईड के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए थे. इस समारोह के सफल संचालन में मंडल दूरसंचार विभाग, इंजीनियरिंग विभाग तथा कल्याण विभाग का सहयोग प्राप्त हुवा है.

भुसावल रेल मंडल में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुए मंडल रेल प्रबंधक एस.एस. केडिया तथा उपस्थित रेल कर्मचारी.