Home विदर्भ ग्रामिण में 35, सिटी में 5 सेंटर सोमवार से किशोरों का...

ग्रामिण में 35, सिटी में 5 सेंटर सोमवार से किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू

153

अमरावती, मनिष गुडधे.

सोमवार से जिले में किशोरों के कोरोना वैक्सीनेशन शुरू करने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है. जिसके लिए शहर में 5 व ग्रामिण क्षेत्र में 35 ऐसे कुल 40 स्वतंत्र वैक्सीनेशन केंद्रों की व्यवस्था स्वास्थ महकमें ने कर ली है. आगामी दिनों में जरूरत अनुसार वैक्सीनेशन केंद्र बढाए जाऐंगे. ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिलिप रनमले ने दी.

ग्रामिण में इन सेंटरों पर नियोजन
अमरावती तहसील में अंजनगाव बारी व यावली शहीद, भातकुली तहसील में भातकुली ग्रामीण अस्पताल व खोलापूर, चांदूर बाजार तहसील में तलवेल व करजगाव, चांदुर रेलवे तहसील में निमगव्हाण, पलसखेड व आमला विश्वेश्वर, धामणगाव रेलवे तहसील में धामणगांव ग्रामीण अस्पताल, तलेगांव दशासर, अंजनसिंगी, दर्यापूर तहसील में दर्यापूर उपजिल्हा अस्पताल व आमला, चिखलदरा तहसील में सेमाडोह व चिखलदरा ग्रामीण अस्पताल, धारणी तहसील में धारणी उपजिला अस्पताल, कलमखार, वरुड तहसील में बेनोडा, आमनेर व वरूड ग्रामीण अस्पताल, मोर्शी तहसील में नेरपिंगलाई व मोर्शी उपजिला अस्पताल, तिवसा तहसील में मार्डी, तलेगांव ठाकूर, कुर्हा, नांदगांव खंडेश्वर तहसील में पापल व नांदगांव खंडेश्वर ग्रामीण अस्पताल, अंजनगाव सुर्जी तहसील में सातेगांव, कापुस तलणी, अंजनगाव सुर्जी ग्रामीण अस्पताल व अचलपूर तहसील में अचलपूर सुतिकागृह, उपजिला अस्पताल धामणगाव गढी इन केंद्रों पर किशोरों के वैक्सीनेशन की स्वतंत्र व्यवस्था की गई है.

सिटी में इन केंद्रों पर सुविधा
महानगर पालिका क्षेत्र में सबनीस प्लॉट अस्पताल, विलास नगर अस्पताल, बिच्छू टेकडी अस्पताल, हरिभाऊ वाठ अस्पताल व दसरा मैदान स्थित आयसोलेशन केंद्र पर किशोरों के वैक्सीनेशन की सुविधा कराई गई है.

युवाओं को केवल को-वैक्सीन का डोज
15 से 18 वर्ष के आयु के किशोरों को केवल को-वैक्सीन का डोज देने के निर्देश है. जिससे को-वैक्सीन की खुराक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करने के प्रयास स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे है. इन लोगों के लिए स्वतंत्र टीकाकरण केंद्र निश्चित किया जा रहे है. इस दृष्टि से नियोजन शुरू रहने की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिलीप रणमले ने दी.

फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 से प्रिकार्शन डोज
हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्करों ने दोनों डोज लिए हैं तो उन्हें 10 जनवरी से प्रिकार्शन डोज दिया जाएगा. ऐसे व्यक्तियों को दूसरा डोज लेने के बाद 9 माह अथवा 39 सप्ताह पूर्ण हुए रहना आवश्यक है. 60 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के बीमार व्यक्तियों को प्रिकार्शन डोज लेते समय टीकाकरण केंद्र पर प्रमाण-पत्र दिखाने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन उन्हें तीसरा डोज लेने का निर्णय डाक्टर की सलाह के मुताबिक लेने का आह्वान किया गया है. सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर यह टीके नि:शुल्क रहेंगे. जिन्हें निजी टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाना है वह केंद्र शासन द्वारा पूर्व घोषित मूल्य पर टीकाकरण करवा सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन की होड़ से कोवीन एप हैंग
जिले समेत सर्वत्र किशोरों के वैक्सीनेशन की शुरू किया जा रहा है. जिसके लिए कोवीन एप पर रजिस्ट्रेशन करने की सलाह स्वास्थ विभाग द्वारा दी जा रही है. लेकिन वर्तमान में वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं की होड़ लगने से अधिकतर समय तक कोवीन एप हैंग रह रहा है. अभी-अभी युवाओं के वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन की शुरूआत हुई है. जिससे कोवीन एप पर बोझ बढ़ गया है. आगामी दिनों में कोवीन एप भी सुचारू काम करेंगा. यह विश्वास भी प्रशासन द्वारा व्यक्त किया गया है.