Home जळगाव खादिमीने उम्मत नांदेड़ की जानिब से अ.करीम सालार को “सरसैय्यद अहमद खान...

खादिमीने उम्मत नांदेड़ की जानिब से अ.करीम सालार को “सरसैय्यद अहमद खान अवार्ड महा.२०२१”से नवाज़ा गया.”

116

रावेर( शेख शरीफ)

इकरा एजुकेशन सोसायटी जलगांव के अध्यक्ष और अलफैज फाउंडेशन के संस्थापक अ.करीम सालार को नांदेड़ की मशहूर संस्था खादिमीने उम्मत की जानिब से २०२१ का सर सैयद अहमद खान अवार्ड से नवाजा गया।ये अवार्ड इन की तालीमी और मिल्लि ख़िदमात के लिए प्रदान किया गया। खादिमीने मिल्लत ये अदारा पिछले कई सालों से पूरे महाराष्ट्र में तलबा वह तालेबात में दीनी शअवूर, अख्लाक, मौजूदा फितनो से आगाह करना, कुरआन से रिश्ता मज़बूत करना,तलबा,उलेमा और टीचर्स हज़रात की हौसला अफजाई करना है।
ये अवार्ड हैदराबाद के मुफ्ती सादिक फहीम सा। के हाथों दिया गया।इस मौके पर मुफ्ती मोहम्मद अय्यूब नांदेड़, मुफ्ती कौसर आफाक,परभनी,मो.सादिक चीफ एडिटर “आईन”आबिद खान सर अमीर खां.मिल्लत, दाऊद सर नायब अमीर, ज़हीर ईनामदार वगैरा महेमानान मौजूद थे।