Home मनोरंजन नया म्यूजिक वीडियो “वे सजना आजा” 29th मार्च को रिलीज़ होगा

नया म्यूजिक वीडियो “वे सजना आजा” 29th मार्च को रिलीज़ होगा

151

अभिनेता संदेश गौर, निकिता भिक्ता, सिंगर ऋषभ चतुर्वेदी और निर्देशक जीतेन्द्र सिंह तंवर का नया सॉंग “वे सजना आजा” 29th मार्च को रिलीज़ होगा।

: टिप्स म्यूजिक कंपनी के “वॉल्यूम” ऑरिजिनल पर नया म्यूजिक वीडियो “वे सजना आजा” 29th मार्च को रिलीज़ होगा | यह एक बहुत ही सुंदर गीत है। इसके अभिनेता संदेश गौर, अभिनेत्री निकिता भिक्ता, अभिनेता प्रशांत ख़िलारे, सिंगर ऋषभ चतुर्वेदी, निर्देशक जीतेन्द्र सिंह तंवर, सिनेमेटोग्राफर सतिश काकड़े, क्रिएटिव डायरेक्टर नीरज शोजन, म्यूजिक अरेंज्ड हर्ष शर्मा, निर्माता प्रमोद कांबले और सतिश काकड़े हैं जिन्होंने वरटिक्स क्रिएशन और एस.के. प्रोडक्शन के बैनर के अंदर इसका निर्माण किया हैं |

बॉलीवुड एंड टीवी अभिनेता संदेश गौर ने पगली तेरे लिए, सुरमयी नैन तेरे, सोनिये, तुम मेरे, रूठे चाहे रब, रूह में मेरी, पता ना चला और कई अन्य संगीत वीडियो किए। अभिनेता संदेश गौर को टीवी अभिनेत्री और मॉडल निकिता भिक्ता के साथ जोड़ा गया है। वह संदेश गौर के साथ म्यूजिक वीडियो “रूह में मेरी” और वेब सीरीज “स्कार”, “बाबा जी की बूटी”, “ब्लकमेल”, “कहानी घर घर की”, “लव फॉर प्रोमोशन” इत्यादी में को-स्टार थी | दोनों साथ में शूट कर के अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके है |

सोनी टीवी के टैलेंट रियलिटी शो “इंडियाज गॉट टैलेंट” (India’s Got Talent) और सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल -11’ में अपनी आवाज के जादू से सभी का दिल जीतने वाले सिंगर ‘ऋषभ चतुर्वेदी’ ने यह म्यूजिक वीडियो “वे सजना आजा” को अपनी सुरीली और मधुर आवाज़ से बहुत ही खूबसूरत गाया हैं | इससे पहले भी गायक ऋषभ ने कई सारे सुपरहिट हिंदी और पंजाबी म्यूजिक वीडियो सांग किये हैं जो की दर्शकों की पहली पसंद रहे हैं और मिलियंस हिट्स भी मिले हैं | इस सॉन्ग के लेखक और म्यूजिक कम्पोज़र भी ऋषभ चतुर्वेदी ही हैं | म्यूजिक प्रोडूसर हर्ष शर्मा हैं |

इसका शूट लोनावला, लवासा सिटी के पास और पुणे शहर मे पूरा किया गया था | हम उम्मीद करते हैं की पिछले म्यूजिक वीडियो के तरह ही इस सांग को भी दर्शक बहुत सारा प्यार, मिलियंस व्यूज और लाइक्स देंगे | हमारी शुभकामनायें अभिनेता संदेश गौर और पूरी टीम के साथ है | आप सभी इस सांग “वे सजना आजा” को टिप्स म्यूजिक कंपनी के “वॉल्यूम” ऑरिजिनल पर 29th मार्च को देख पाएँग |

#VeSajnaAaja #SandeshGour #NikitaBhikta #RishabhChaturvedi #JitendraSinghTanwar #Tips #Music #Video #VolumeOriginals #NewRomanticSong #SadSong #RomanticSong2022 #PunjabiSong #HindiSong #LatestNews