Home जळगाव कंजरवाड़ा (जाखनी नगर)के नागरिकों का आरोग्य धोखे मे

कंजरवाड़ा (जाखनी नगर)के नागरिकों का आरोग्य धोखे मे

332

महानगरपालिका और नगरसेवको की लापरवाही…!

जलगाव:(एजाज़ गुलाब शाह) 12 एप्रिल2022
सिंधी कॉलोनी रोड स्थित कंजरवाड़ा (जाखनी नगर)के नागरिकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस इलाके में नगरसेवक और महानगरपालिका का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है यहां पर साफसफाई जल्दी नहीं हो पाती हमेशा घान, कचरा और हर तरफ गंदगी रहती है गटरे कई दिनो तक भरी पड़ी होने से उसमें के कीड़े बाहर निकल कर आते है . नल को पानी आने के बाद गटरो का पानी घरों मे आना शुरू होजाता है और लोगो को घर मे से गटर का गन्दा पानी बाहर फेकना पड़ता है और खुद के ही हाथों से गटर भी निकालना पड़ता है. इस गन्दगी की वजह से यहां के नागरिक बहोत त्रस्त है और बड़ी समस्या का सामना कर रहे है सरकारी शौचालय मे भी बहोत ज्यादा गंदगी होने से बीमारी फैलने का डर है लोग इसी तरह मजबूरी में गन्दगी से भरी शौचालय का इस्तेमाल कर रहे है नगरसेवक, महापालिका, सफ़ाई कर्मचारियो के मुकर्दम को फोन करने पर भी कोई सुनवाई नही होती नागरिकों ने प्रशासन से सवाल करते हुए कहा है कि जलगांव शहर की बड़ी कॉलोनियो मे मुलभुत सुविधाओ का बहुत अच्छे से जलगाव महानगरपालिका ख्याल रखती है और गरीब बस्तियों का बिल्कुल भी ख्याल नहीं करती. इस गंदगी से अगर कोई बीमार पड़े तो इसका जिम्मेदार कौन रहेगा और ये बस्ती ग़रीबो की है हॉस्पिटल का खर्च कैसे बर्दाश्त करेंगे प्रशासन जलदी से जलदी इस इलाक़े की इन सभी समस्याओ पर ध्यान दे ऎसी मांग की जारही है