शेख ( शरीफ रावेर)
जलगांव शहेर मेहरुन के समाज सेवक और मुल्तानी बिरादरी के जिम्मेदार शाकिर मुल्तानी ने अपनी यतीम भांजी को ना सिर्फ पाल पोस कर बड़ा किया बल्कि उसकी शादी भी निहायत अहतेमाम के साथ करके एक बेहतरीन मिसाल कायम की है।लेहाजा इस मौके पर उन का खास सत्कार किया गया।
शाकिर मुल्तानी का सत्कार करते हुए अ.करीम सालार,अ.रशिद खान, इरफान सालार, सलीम खान,अन्वर खान मुल्तानी,हाजी.हुसेन मुल्तानी, नज़ीर मुल्तानी और समधी खान साहब मौजूद थे।