ऑनलाइन कर्ज देने वालो से रहे सावधान!
अमीन शाह
सिंदखेडराजा ,
हमारे पास दो प्रसिद्ध कहावतें हैं ‘जरूरतमंदों का कोई सामान्य ज्ञान नहीं होता’ और ‘लालच ईमान को खा जाता है’। इन दोनों बातों में शामिल लोगों का फायदा उठाकर आजकल ऑनलाइन अपराधियों ने खूब धमाल मचाया है. मानहानि की धमकी देकर रंगदारी वसूलने का वयवसाय जोर पकड़ रहा है। आज की स्थिति में हर व्यक्ति के पास अँड्रॉईड मोबाइल फोन है। इसपर विभिन्न प्रकार के विज्ञापन आते हैं। कई लोगों के पास ऑनलाइन शॉपिंग कार्ड या बैंकिंग कार्ड भी है। ऑनलाइन अपराधियों ने धोखाधड़ी का एक नया फंडा ढूंढ लिया है। हैरानी की बात यह है कि कई लोग आये दिन इस ठगी का शिकार हो रहे हैं। अगर कोई विज्ञापन देखकर पांच हजार रुपये का कर्ज लेता है तो उसे सात दिन के भीतर सात हजार रुपये चुकाने पडते है इसका मतलब यह नहीं है कि विषय खत्म हो गया है, बल्कि असली शुरुआत तो अब होती है। जीस अकाउंट से आपने ऑनलाईन कर्ज लिया है उसी खाते में फिर से 10,000 जमा करवा दिये जाते है पर 15,000 की मांग की जाती है और यदि आप इसे नहीं देते हैं, तो आपका संपर्क ऑनलाइन ऋण कुछ ही मिनटों में आपके सूची में कई लोगों को दिया जाता है। “नागरिकों को ऑनलाइन ऋण के साथ-साथ अज्ञात नंबरों से आये वीडियो कॉल से भी दूर रहना चाहिए। इसके अलावा, यदि किसी को धोखा दिया जाता है, तो उन्हें मानहानि के डर से चुप न रहकर पुलिस को तात्काळ इसकी सूचना पोलीस को देनी चाहीऐ -ऐसा ठाणेदार जितेंद्र आडोळे पुलिस निरीक्षक साखरखेर्डा इनहोने कहा है महिला वर्ग भी इस ऑनलाईन कर्ज के जाल मे फंसी जा रही है और ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रही हैं.खास तौर पर सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले इस ठगी का शिकार होते है . साइबर विभाग ने ऐसें ठगो को ब्लॉक करने की सलाह दी है.
ऐसे मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं और इसे तत्काल रोकने की आवश्यकता है ,
अश्लील संदेश भेजने की धमकी ,
यदि इस धमकी का पालन नहीं किया जाता है, तो एक नग्न तस्वीर पर उधारकर्ता के चेहरे को चिपकाकर और सभी परिचितों को भेजकर बदनामी की धमकी दि जाती है वीडियो कॉल के माध्यम से भी ऑनलाईन विडिओ काल कर ये लुटेरे लोगो को अपने जाल मे फसाते है ऐसें मामले दिन ब दिन बडते जा रहे है , दूसरा देर रात में ऐसे लोगों को ढूंढकर जो हमेशा आकर्षक वेबसाइटों की तलाश में रहते हैं। उनको वीडियो कॉल करके लड़कियां अश्लील भाषा का इस्तेमाल करती हैं और सामने से गपशप करती हैं। अवांछित स्थिति को सामने से देखकर कुछ लोग ऐसा करते हैं और आइसोलेशन जाल में फंस जाते हैं। ये लुटेरे इस विडिओ काल को रिकार्ड कर लेते है जैसे ही वीडियो काल पर बातचीत समाप्त होती है,वैसे ही उस व्यक्ति को व्हाट्सएप के माध्यम से सम्पर्क कर क वीडियो रिकॉर्डिंग भेजी जाती है और कार्यवाही की धमकी देकर पैसे मांगे जाते है नहीं तो इसे आपकी सूची के सभी लोगों को भेजने की धमकी दी जाती है , बदनामी के डर से, कई लोग उन लुटेरो की मांग को पूरा करते हैं। लेकिन एक बार पैसे देने के बाद उनकी मांग बढ़ती ही जाती है। इस तरह के प्रकार वर्तमान में बढ़ रहे हैं।
कम दाम का लालच ,
लोगो मे आजकल ऑनलाईन शॉपिंग का क्रेज बढता जा रहा है ऐसें मे लोग किसीं भी अंजान साईट पर जा कर समान का ऑर्डर देते है और ऑनलाईन पैसे भी दे बैठते है आकर्षक दिखने वाले साईड पर ऑर्डर किया हुवा सामान नही भेजा जाता और पैसे भी ले लिए जाते है फोन पर सम्पर्क करणे पर इनसे संपर्क नही हो पाता है ऐसें ऑनलाईन साईड पर आकर्षक तसविरे देख कर कुछ न खरीदने की भी अपील भी पोलीस विभाग व्दारा की गई है ,
——————————–
आऐ दिनो ऑनलाईन लुटेरो के कई मामले हमारे सामने आऐ है हमने उन लुटेरो पर सायबर विभाग की मदत से कार्यवाही भी की है आप सभी लॉग इन ऑनलाईन बदमाशो से सावधान रहे अगर आपके साथ भी कुछ ऑनलाईन फ्रॉड होता है तो तात्काल हमसे सम्पर्क करे ,
जितेंद्र आडोळे ,
पोलीस निरीक्षक साखरखेर्डा