वर्धा :(शाह एजाज़ गुलाब)
महाराष्ट्र में महिलाओ समेत मासूम लड़कियों पर हिंसा और अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे है. ऐसे में वर्धा जिले से एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई है. स्कूल जाते समय 13 साल की छात्रा को चाकू की नोंक पर अगवा कर चलती कार में दुष्कर्म किया गया. यह घटना वर्धा ज़िले पुलगांव की है और पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है.
*आखिर क्या है घटना ?*
इस घटना का शिकार पुलगांव की रहने वाली एक छात्रा है जो रोज सुबह स्कूल जाती है. मंगलवार को जैसे ही वह स्कूल के प्रवेश द्वार पर पहुंची सुमेध मेश्राम और एक अन्य व्यक्ति ने चाकू की नोंक पर उसे जबरदस्ती कार मे बिठा कर चलती कार में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और लड़की को जान से मारने धमकी दी के किसी को ना बताए
घबराई,डरी हुई छात्रा ने अपने माता-पिता को आपबती सुनाई वह तुरंत थाने पहुंचे सुमेध और कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई