Home जळगाव मोटरसाइकिल चोर का एक और फरार साथी गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोर का एक और फरार साथी गिरफ्तार

125

जलगांव : (शाह एजाज़ गुलाब)
मोटरसाइकिल चोर के फ़रार साथी को स्थानीय क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी ईश्वर सपकाले को मोटरसाइकिल समेत स्थानीय क्राइम ब्रांच की टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब जिस अपराधी को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम दीपक भास्कर सपकाले है.
किसान के बांध से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जलगांव तालुका पोलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था.चोरी किनीस घटना को अंजाम देने वाले ईश्वर सपकाले का साथी तथा पुलिस रिकार्ड में दर्ज अपराधी दीपक भास्कर सपकाले (धामनगांव, जिला जलगांव) का रहने वाला धामनगांव आया है. इस बात की जानकारी पो.नी.किसनराव नजन पाटिल को मिली इसी सूचना के आधार पर उन्होंने पोलिस कर्मचारियो को उस इलाके में भेजा
स्थानीय क्राइम ब्रांच के पो.हे.कॉ.विजय सिंह पाटिल, जितेंद्र पाटिल, अकरम शेख, महेश महाजन, पो.ना नितिन बाविस्कर, प्रीतम पाटिल, विजय पाटिल, अविनाश देवरे आदि की टीम ने दीपक सपकाले को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया. दीपक सपकाले के खिलाफ जलगांव शहर और जलगांव तालुका थाने में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया है.