Home जळगाव बदिउद्दीन ज़िन्दा शाह मदार के उर्स पर तीन दिन तक प्रोग्राम

बदिउद्दीन ज़िन्दा शाह मदार के उर्स पर तीन दिन तक प्रोग्राम

252

जलगांव:(शाह एजाज़ गुलाब)
हज़रत सैय्यद बदिउद्दीन ज़िन्दा शाह मदार र.अ. का ६०६वां उर्स यूपी कानपुर ज़िले के मकनपुर शरीफ़ मे बड़ी शान व शौक़त से लाखों श्रद्धालुओ की हाज़री मे मनाया गया ज़िन्दा शाह मदार बाबा की उम्र 596 बरस रही है आपने दुनिया भर मे एकता व इंसानियत का पैग़ाम दिया आपके सिलसिले का नारा दम ‘मदार बेड़ा पार ‘ है दादा मदार के ६०६वे उर्स के मौके पर आपके चाहने और मानने वाले हर जगह फ़ातेहा, नियाज़,लंगर के इलावा अलगअलग प्रोग्राम का आयोजन करते है इसी मौके पर महाराष्ट्र जलगांव खान्देश के गांव नसीराबाद मे 10,11और12 दिसम्बर तीन दिन तक मदार सेवा फाउंडेशन और शाह बिरादरी की जानिब से प्रोग्राम किया गया जिसमे परचम कुशाई,ब्लड डोनेशन कैम्प जिसमे 51 शाह बिरादरी के नौजवानो ने रक्तदान किया

ऑल इंडिया मुशायरा जिसमे नैनीताल, बुरहानपुर,जालना कई शहरो से शायरो ने अपनी शायरी से श्रोताओ का दिल जीता महफ़िल ए समां की क़व्वाली लतीफ़ हैरा क़व्वाल और उनकी टीम ने पेश की,लंगर(भंडारा), मेहमानो और समाजसेवको का सत्कार समारोह वैगरह प्रोग्राम सम्पन्न हुवा इस प्रोग्राम मे मंत्री गुलाबराव पाटील, मौलाना हारून नदवी,प्रोफेसर इक़बाल शाह, अ. करीम सालार,विकास मेम्बर,लाला पाटील प्रमुख अतिथी रहे इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये सलीम मास्टर,मसूद शाह,फ़िरोज़ शाह,यूनुस शाह, अख़्तर शाह,यासीन शाह रौशन शाह,मुश्ताक शाह,शब्बीर शाह,सद्दाम शाह वैगरह ने मेहनत ली