Home जळगाव सईद पटेल वरिष्ठ पत्रकार इनका का सम्मान

सईद पटेल वरिष्ठ पत्रकार इनका का सम्मान

120

जलगांव:(शाह एजाज़ गुलाब)
जलगांव के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक(अफसाना निगार) सईद पटेल को हाल ही मे जय हिंद सेवा भावी संस्था प्रभनी द्वारा राज्य स्तरीय “महाराष्ट्र गौरव” पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के साथ ही पत्रकारो की संघटना वोईस ऑफ़ मीडिया (उर्दू विभाग)राज्य स्तरीय कमेटी मे चुना गया इस अवसर पर सईद पटेल जी के मकान पर उनको उनके मित्र मंडली द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया वरिष्ट पत्रकार अकील खान ब्यावली, मुश्ताक भीस्ती , पत्रकार जय्यान अहमद, पत्रकार तथा इंटरनैशनल काउंसिल ऑफ ह्यूमन राईट्स जिलाध्यक्ष एजाज शाह, शहर निगम स्कूल के सहायक शिक्षक फरहान अन्सारी, जैन ब्रदर्स के नौशाद हमीद, आसिम खान आदि मौजूद थे.