Home जालना मस्जिद मे घुसकर मौलाना के साथ बदसुलुकी करने वाले अपराधीयो को तात्काल...

मस्जिद मे घुसकर मौलाना के साथ बदसुलुकी करने वाले अपराधीयो को तात्काल गिरफतार करे ,

153

 

मुस्लिम समाज मे रोश का माहोल

जालना /

फिरखा परस्त भेडीयो द्वारा देश भर मे दलित मुस्लिम और ईसाई समुदाय पर जानलेवा हमले किये जा रहे हैं , युपी , बिहार कर्नाटक में किये जानेवाले हमले अब महाराष्ट्र में भी होते नजर आ रहे है । देश के रेल राज्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के जालना के भाजपा सांसद रावसाहेब दानवे पाटील के क्षेत्र में आने वाले गाव आणवा तालुका भोकरदन मे कुछ फिरखा परस्त  हमलावरो ने  गांव की बिजली बंद कर दि मस्जिद में अकेले कुराण ए पाक की तिलावत कर रहे मौलाना को निशाना बनाते हुऐ जय श्री राम के नारे लगवाने की सख्ती कि नारे लगवाने से इन्कार करने के बाद मौलाना को घसिटकर मारा पिटा गया उन्हे कुछ दवाई सुंघाकर बेहोश किया और जबरदस्ती उनकी दाढी काटने की घिनोनी हरकत भी की गई बताया जा रहा की , यह फिरखा परस्त विगत कुछ दिनों से हरकत को अंजाम देने के फिराख में थे जिसकी जबानी जाणकारी यहा के डिवायएसपी इंदलसिंह बहरे और पारध पुलीस को दी गई थी , किंतु ग्रामीणो के जबानी शिकायत को नजर अंदाज किये जाने से पुलीस के रवय्ये पर संदेह निर्माण हो रहा है भाजपा के केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे पाटील भोकरदन तहसिल के है ,  ,जालना जिले में कभी हिंदु – मुस्लिम भाईचारे में जहर घोलने वाले फिरखा परस्त भेडीयो के साजिशो को कामियाब नहीं होने दिया गया । अल्पसंख्यक समुदाय को बीहार , यूपी , एमपी , केरला , कर्नाटक और राजस्थान जैसे राज्य में निशाणा बनाया जाता था , लेकीन अब जालना के भोकरदन में भी ऐसी शर्मनाक  घटना को अनजम दिया गया मंत्री दानवे ने भी हमेशा मुस्लिम और हिंदू समुदाय गंगा – जमुना तहेजीब के जैसा एक मोती में पिरोकर रखते है लेकीन बढ़ती कट्टरता और जातीयवाद के चलते मुस्लिम समाज के लोगो पर अन्याय अत्याचार बड गया है अपने नापाक मनसूबे अब  महाराष्ट्र में भी कामियाब होते नजर आ रहे है । भोकरदन तहसिल के आन्व गांव मे २६ मार्च के शाम ईफ्तार मगरीब के नमाज के बाद सभी लोग अपने अपने घर चले जाने के बाद मस्जिद मे मौलाना सय्यद जाकीर कुराण ए पाक की तिलावत कर रहे थे , तभी मस्जिद की बीजली गुल हो गई ईसका फायदा उठाते हुए कुछ हमलावर फिरखा परस्त भेडीये मस्जिद में घुस आये और उनहोणे मौलाना सय्यद जाकेर को जय श्री राम बोल ऐसा कहे कर डराया धमकाया और मौलाना के साथ मारपिट की उन्हे बुरी तरह पिटा गया हमलावरो ने मौलाना को घसिटते हुये मारपिट कर मस्जिद में भी तोडफोड करने की सनसनीखेज बारदात सामने आई , गांव के लोग ईकट्ठा होते देख हमलावर वहां से चल पड़े , तो बेहोश पडे मौलाना को नौजवानों ने पहेले भोकरदन के अस्पताल ले गये उनकी गंभीर हालत को देखते हुये उन्हे औरंगाबाद असप्ताल भेजा गया है , मिली जाणकारी के मुताबिक ईधर आन्बा गांव में जिले के वरिष्ठ पुलीस अधिकारीयोने गांव पहुंचकर पुलीस बंदोबस्त बढ़ाते हुये कुछ तुकडिया तैनात की  है । गांव में फिलहाल कर्फ्यू जैसे हालात है । पुलीस प्रशासन संदेह के घेरे मे है गाव के मुस्लिम समुदाय को ईन शरारती हरकतों के बारे में संदेह निर्माण होते ही ग्रामीणों ने डिवायएसपी ईदलसिंह बहुरे और पारध पुलीस थाने के अभिजित मोरे को सूचित किया था मगर इन पुलीस अधिकारीयों ने इस गंभीर बात को अनदेखा कर दिया इस घटना से पुरे मराठवाडा और समीप के विदर्भ मे मुस्लिम समुदाय मे घुस्से की लहर दौड गई है तात्काळ इन दरिंदो को गिरफतार किया जाऐ और इन दोषी पोलीस अधिकारीयो की तात्काल जाच कर ऊन पर भी सखत कार्यवाही की जाऐ ऐसी मांग मुस्लिम समाज की ओर से की जा रही है

हमलावरो को तात्काल गिरफ्तार करे- अबु आझमी

मस्जिद में घुसकर मौलाना सयद जाकेर को जय श्री राम न कहने पर मारपिट करनेवाला मामला बड़ा ही गंभीर और मुसलमानो को आहात करनेवाला है , ऐसीं निंदणीय हरकत करनेवाले दोषीयो को बख्शा नहीं जाना चाहीये ऐसा कहते हुये समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अबु आसिम आझमी ने हमलावरो को तात्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है ।

गाव की फोटो