लियाकत शाह
पश्चिम रेलवे की एक अजब गजब रूट वाली हॉलिडे स्पेशल गाड़ी की घोषणा की है। ०२०४९ पुणे बल्हारशहा हॉलिडे एक्सप्रेस यह गाड़ी दिनांक ३ मार्च से ३१ मार्च तक हर मंगलवार को पुणे से शाम १७.३० को चलेगी और दूसरे दिन दोपहर १४.२५ को बल्हारशहा पोहोंचेगी। ०२०५० बल्हारशहा पुणे हॉलिडे एक्सप्रेस दिनांक ४ मार्च से १ अप्रेल तक हर बुधवार को शाम १८.१५ को बल्हारशहा से चलेगी और दूसरे दिन शाम १७.०० बजे पुणे पोहोचेंगी। इस गाड़ी में ४ द्वितीय श्रेणी, ८ स्लिपर क्लास, १ वातानुकूल टू टियर, ५ वातानुकूल थ्री टियर, २ एसएलआर ऐसे कुल २० डिब्बे रहेंगे। इसका गाड़ी का मार्ग काफी अलग है। पुणे से बल्हारशहा के बीच यह गाड़ी लोनावला, कल्याण, वसई रोड़, विरार, पालघर, वापी, नवसारी, भेस्तान, चलठान, नंदुरबार, अमलनेर, धरनगाव, जलगाँव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामनगाव, वर्धा, हिंगणघाट, चंद्रपुर स्टेशनोंपर रुकेगी। ११७२ किलोमीटर के इस मार्गपर सूरत भुसावल ताप्ती सेक्शन पर चलाई जाने वाली पुणे को जोड़ने वाली यह पहली गाड़ी है।